रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन तमाम तरह की कवायद कर रही है। कई तरह के मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में आज बीएसएस कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम कौशल कुमार ने की। कार्यक्रम में जिले के तमाम पम्प ऑपरेटर ने भाग लिया। इस दौरान डीएम कौशल कुमार ने तमाम पम्प ऑपरेटर को मतदाता जागरूकता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्धारित मतदान की तिथि 07 मई को मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी पम्प ऑपरेटर से अनुरोध किया गया। साथ ही बैठक में शामिल करीब पांच सौ पंप ऑपरेटर से अपील किया गया कि 07 मई को सबसे पहले वे लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को अपना मत का प्रयोग करने हेतु जागरुक करेंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर मतदाता जागरुकता से संबंधित गाँव स्तर पर चलाये जा रहे सुपौल जिले के विभिन्न विभागों यथा-कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, स्वच्छता, आईसीडीएस आदि का मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टॉल भी लगाया गया। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाता जागरुकता से संबंधित ओडियो / विडियो भी चलाया गया। इस मौके पर डीडीसी सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विपुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।