



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब दवा व्यवसाई चंदन कुमार को अपराधियों ने उनके ही घर के सामने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाजरत है। यह घटना इलाके में सनसनी और भय का माहौल पैदा कर गई है।
इस गोलीकांड के विरोध में सोमवार को सिमराही और राघोपुर की सभी दवा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा गया। राघोपुर मेडिकल एसोसिएशन ने इस बंद का आह्वान किया था, जिसे क्षेत्र के तमाम दवा व्यापारियों ने समर्थन दिया। दुकानों की बंदी के माध्यम से व्यवसायियों ने अपनी नाराज़गी और डर को खुले तौर पर जाहिर किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बिन्दा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चंदन कुमार, जो कि सिमराही बाजार में स्थित ‘चिन्टू मेडिकल’ के मालिक थे, को अपराधियों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है बल्कि व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े करती है। उन्होंने “हम सब बेहद आहत हैं। दवा व्यवसाय जैसे सेवा से जुड़े व्यवसाय तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। रोज़ाना कभी न कभी किसी व्यवसायी को निशाना बनाया जा रहा है। इससे व्यापारी वर्ग भय और दहशत में जीने को मजबूर है।”
मेडिकल एसोसिएशन और स्थानीय व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।