सहरसा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही, 42 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क सहरसा:

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त करने में सफलता पाई है। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप वाहन, जिस पर डाक विभाग लिखा हुआ है, के जरिए नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि वार्ड नंबर तीन के समीप उक्त गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया।

गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखे गए 42 कार्टन में कुल 4200 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किए गए। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला जयप्रभा नगर निवासी संजीव कुमार के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है।

सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि डाक विभाग का नाम लिखी एक गाड़ी का इस्तेमाल अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी में किया जा रहा है। इसके मद्देनजर विभाग की विशेष टीम लगातार निगरानी कर रही थी। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह बड़ी खेप जब्त की गई।

सहायक आयुक्त ने बताया कि बोलेरो पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीडी 5720 है, जिसकी भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शक है कि कारोबारी द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिए वाहन पर डाक विभाग लिखा गया था, ताकि किसी को संदेह न हो। वाहन के स्वामित्व और वैधता की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है, ताकि इसके पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। सहायक आयुक्त ने कहा कि जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से कोडिन युक्त कफ सिरप के दुरुपयोग का चलन बढ़ा है, खासकर युवाओं के बीच इसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जा रहा है। यही वजह है कि ऐसे कारोबार पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध देसी-विदेशी शराब, गांजा, स्मैक, प्रतिबंधित कफ सिरप सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]