नेपाल से गांजा तस्करी का भंडाफोड़: सुपौल पुलिस ने कोसी नदी के रास्ते लाई गई 182 किलो गांजा बरामद की, तीन तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

बिहार के सुपौल जिले में पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुपौल पुलिस ने नेपाल से कोसी नदी के रास्ते भारत में लाई जा रही भारी मात्रा में गांजा की खेप को बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था।

सुपौल एसपी सरथ आर.एस. ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लगातार हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर रची गई रणनीति

सुपौल पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नेपाल से कोसी नदी के जल मार्ग के जरिए गांजा की एक बड़ी खेप भारत लाई जा रही है। सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी तटबंध के स्पर संख्या 2.80 के निकट घेराबंदी कर छापेमारी की।

182 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 182 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। बरामद गांजा को तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। पकड़े गए तस्करों में दो नेपाल के निवासी हैं जबकि एक तस्कर सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त


पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल गांजा की ढुलाई में किया जा रहा था। गिरफ्तार तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी ने कहा – बॉर्डर पर निगरानी और कड़ी की जाएगी
एसपी सरथ आर.एस. ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के समीप नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]