सावन के तीसरे सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: सुपौल के बाबा भीमशंकर मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महिला पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट नहीं रहने से व्यवस्था चरमराई, मंदिर जाने वाले रास्तों पर घंटों लंबा जाम

न्यूज डेस्क सुपौल:

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज धरहरा स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। श्रद्धा और भक्ति का ऐसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है, जहां मंदिर प्रांगण से लेकर रास्तों तक हर ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष सुनाई दे रहे थे।

गर्भगृह में जलाभिषेक करते श्रद्धालु

भीड़ को देखते हुए सुबह 2 बजे ही खुले पट

सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने अहले सुबह 2 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया। इसके बाद जैसे ही मंदिर के द्वार खुले, कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लाइनें लग गईं। हजारों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े और यह सिलसिला शाम 4 बजे तक बिना रुके चलता रहा।

जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु

महादेवपुर घाट व कोसी बैराज से जल लाकर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

इस पावन अवसर पर कांवड़िए भागलपुर के महादेवपुर घाट, कोसी महासेतु और कोसी बैराज से पवित्र गंगा जल व कोसी नदी का जल भरकर बाबा दरबार पहुंचे। डीजे की धुन पर नाचते-झूमते श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे और जलाभिषेक कर बाबा से अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

गर्भगृह में जलाभिषेक करते श्रद्धालु

प्रशासन के भारी सुरक्षा के बावजूद कई खामियां उजागर

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर कमिटी की ओर से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी। राघोपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। मंदिर परिसर में मेडिकल टीम भी उपस्थित दिखे। हालांकि, भीड़ की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां भी उजागर हुईं। सबसे बड़ी परेशानी महिला श्रद्धालुओं को हुई क्योंकि मौके पर महिला पुलिस बल की तैनाती नहीं थी। इसके अलावा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह वीरपुर एसडीएम द्वारा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन लगातार तीसरे सोमवारी को भी एक भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर नहीं दिखे। वहीं वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार एवं इंस्पेक्टर अनु प्रिया मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस बाबत राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हमारे पास महिला फोर्स नहीं है जिस वजह से ड्यूटी पर महिला फोर्स की कमी है।

शिवगंगा तक लगी कतार

जाम से श्रद्धालु बेहाल, पैदल चलने तक की जगह नहीं

श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण गणपतगंज बाजार में NH 106 सड़क, मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क सहित कई अन्य मार्गों पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। हालात ऐसे हो गए कि लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी। मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जाम छुड़ाने में प्रशासन के छूटे पसीने।

गणपतगंज बाजार में NH 106 पर लगी जाम को हटाते पुलिस

दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

मंदिर कमिटी के सचिव संजीव यादव ने जानकारी दी कि तीसरे सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भीमशंकर का जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ने सावन की हर सोमवारी के लिए विशेष योजना बनाई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, लेकिन प्रशासनिक सहयोग की कमी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग में लगा जाम

लोक आस्था का प्रतीक है बाबा भीमशंकर मंदिर

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के अनुसार, बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर की महिमा अद्भुत है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि सावन में यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]