News Desk Patna:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी खतरे की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को मिली खुफिया जानकारी के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इस सूचना के बाद सीमावर्ती जिलों से लेकर राजधानी पटना तक सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व तरीके से कड़ा कर दिया गया है।
आतंकियों की पहचान
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, बिहार में दाखिल हुए आतंकियों की पहचान इस प्रकार है—
- हसनैन अली (निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान)
- आदिल हुसैन (निवासी उमरकोट, पाकिस्तान)
- मो. उस्मान (निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान)
बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे। वहीं से उन्होंने नेपाल बॉर्डर पार कर पिछले हफ्ते बिहार में प्रवेश किया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती
PHQ ने इस इनपुट को बेहद गंभीरता से लेते हुए तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और अन्य डिटेल्स सीमावर्ती जिलों के प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा कर दी हैं। नेपाल सीमा से सटे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में चौकसी और बढ़ा दी गई है। पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) लगातार संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है।
चुनावी माहौल में अलर्ट और संवेदनशील
चूंकि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे को और भी गंभीर मान रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम, चुनावी सभा या भीड़भाड़ वाले स्थल को निशाना बना सकते हैं। इससे चुनावी प्रक्रिया और आम जनता की सुरक्षा को भारी खतरा हो सकता है।
PHQ के निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और खुफिया तंत्र को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि—
- संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए।
- गुप्त सूचनाओं का संग्रह और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- होटलों, लॉज, धर्मशालाओं और किराए के मकानों में सघन जांच की जाए।
- सीमावर्ती इलाकों में वाहनों और यात्रियों की सख्त चेकिंग हो।
जनता से अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने आम लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। फिलहाल बिहार पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सीमावर्ती जिलों में सघन सर्च अभियान चल रहा है ताकि किसी भी तरह की आतंकी वारदात को अंजाम देने से पहले ही रोका जा सके।







