



News Desk Supaul:
बिहार में चुनावी घमासान के बीच सुपौल विधानसभा सीट से लंबे समय से जनादेश प्राप्त करते आ रहे मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल किया। सुपौल सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित नामांकन काउंटर पर उन्होंने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके प्रस्तावकगण, समर्थक और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंत्री बिजेंद्र यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा जनता को मेरा प्रणाम है, उनसे आशीर्वाद की अपेक्षा है। हालांकि जब उनसे गठबंधन और सीट बंटवारे से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा इसके संबंध में बाद में बात करेंगे, सब ठीक-ठाक रहेगा।
गौरतलब है कि सुपौल विधानसभा सीट को कोसी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक माना जाता है। मंत्री बिजेंद्र यादव इस सीट से लगातार सात बार विधायक बन चुके हैं और पिछले तीन दशकों से यहां राजनीतिक रूप से अपना मजबूत जनाधार बनाए हुए हैं।
बिजेंद्र यादव का नामांकन दाखिल करने के साथ ही सुपौल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल और भी गरमाने लगा है। समर्थकों में उत्साह का माहौल है, वहीं विपक्षी दलों के उम्मीदवार भी अब रणनीति बनाने में जुट गए हैं।