सुपौल: GST नियम उल्लंघन पर विभाग की कार्रवाई, पिपरा में दो वाहन जब्त

Report: Amresh kumar

सरकार द्वारा माल की खरीद–बिक्री पर निर्धारित GST शुल्क का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को विभाग की टीम ने जिले के पिपरा बाजार में जांच अभियान चलाया। डिप्टी कमिश्नर भास्कर कुमार रजक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पिकअप वाहनों पर लदे सामानों की बारीकी से जांच की गई।

जांच के दौरान दो वाहनों पर लदे सामान के समुचित कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिप्टी कमिश्नर भास्कर कुमार रजक ने बताया कि दोनों वाहनों पर लदे सामानों के दस्तावेजों में गड़बड़ियां पाई गई हैं। ऐसे में वाहन और उस पर लदे सामान को जब्त कर पिपरा थाना परिसर में रखा गया है। विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गया है।

Leave a Comment