सुपौल: राघोपुर बाजार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

News Desk Supaul:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर बाजार में सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में एक श्रृंगार दुकान और उससे सटी एक मोबाइल दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे दोनों दुकानदारों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।

श्रृंगार दुकान की मालकिन रश्मि देवी ने बताया कि घटना के समय वह दुकान बंद कर घर जा चुकी थीं। रात में अचानक स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की कोशिशों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रश्मि देवी के अनुसार इस अगलगी की घटना में दुकान में रखा श्रृंगार का सारा सामान जल गया, जिससे उन्हें करीब पाँच लाख रुपये की क्षति हुई है।

वहीं श्रृंगार दुकान में लगी आग की चपेट में पास स्थित मोबाइल दुकान भी आ गई। मोबाइल दुकानदार चंदन सिंह ने बताया कि आग की लपटों से उनकी दुकान में रखे मोबाइल फोन, एक्सेसरीज और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन क्षति काफी अधिक होने की आशंका है।

आग लगने की घटना के बाद राघोपुर बाजार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता और दमकल विभाग की समय पर पहुंच से आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

घटना को लेकर राघोपुर अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment