सुपौल: कस्टम कागजात की जांच को लेकर भीमनगर महावीर चौक पर सड़क जाम, अधिकारियों के समझाने पर बहाल हुआ यातायात

News Desk Supaul:

सुपौल जिले के भारत–नेपाल सीमावर्ती भीमनगर पंचायत स्थित महावीर चौक सड़क पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नेपाल जाने वाले सब्जी व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की वजह एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर महावीर चौक चेक पोस्ट पर कस्टम से संबंधित कागजात की जांच को लेकर उत्पन्न गलतफहमी रही।

जानकारी अनुसार, एसएसबी द्वारा कस्टम के कागजात जांच के दौरान कुछ समय के लिए सब्जी व्यापारियों को रोका गया। कस्टम साइट पर कागजात अपलोड होने में करीब चार घंटे की देरी होने से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और बिना पूरी बात समझे उन्होंने एसएसबी के खिलाफ सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम रहने से नेपाल को जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलने पर भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एसएसबी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित सब्जी व्यापारियों से बारी-बारी उनकी समस्याएं सुनीं और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

इस दौरान एसएसबी अधिकारियों ने व्यापारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि कस्टम कटने के बाद कागजात की जांच करना एसएसबी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि नेपाल जाने वाले सभी व्यापारी विधिवत कस्टम प्रक्रिया पूरी कर रहे हों, ताकि भारतीय राजस्व को कोई नुकसान न हो। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

अधिकारियों की बात समझने के बाद और यह स्पष्ट होने पर कि कस्टम साइट पर तकनीकी कारणों से कागजात अपलोड होने में देरी हुई थी, सब्जी व्यापारी शांत हो गए। इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया और यातायात पूरी तरह बहाल हो सका।

Leave a Comment