News Desk Supaul:
सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर वार्ड नंबर–4 में बीते 16 जुलाई 2025 को हुए सनसनीखेज प्रिंस हत्याकांड (कांड संख्या 277/25) में राघोपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंगलवार को इस जघन्य हत्याकांड में शामिल एक और नामजद अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन वार्ड नंबर–5 निवासी देबू शर्मा उर्फ देवनारायण शर्मा के रूप में की गई है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
क्या है पूरा मामला
बीते 16 जुलाई 2025 को किसनपुर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी प्रिंस की राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को छिपाने के उद्देश्य से प्रिंस का सिर और धड़ अलग-अलग कर दिया था। बाद में पुलिस ने कोरियापट्टी तिलावे धार से सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राघोपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया था। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि इस मामले में दर्जनों अपराधी नामजद हैं, जिनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
लगातार जारी है पुलिस की कार्रवाई
मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एक और आरोपी देबू शर्मा उर्फ देवनारायण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इलाके में चर्चा का विषय
प्रिंस की निर्मम हत्या और शव के टुकड़े मिलने की घटना ने उस समय पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। अब लगातार हो रही गिरफ्तारियों से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।







