‘विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें…’ पीएम मोदी ने बताई अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी

हाइलाइट्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास के मंदिर और स्मारक की नींव रखी.
संत रविदास का यह मंदिर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होगा.
पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मेगा रैली को संबोधित किया.

सागर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सागर (Sagar) के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास के भव्य मंदिर और विशाल स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक मेगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मंदिर और स्मारक के लोकार्पण के लिए जरूर आएंगे.

पीएम मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बनारस से सांसद हूं, जहां संत रविदास की जन्मस्थली है और यहां सागर में संत रविदास के स्मारक और मंदिर का शिलान्यास करके बेहद खुश हूं. आज शिलान्यास किया है, डेढ़- दो साल बाद लोकार्पण करने भी आऊंगा. संत रविदास जी मुझे अगली बार यहां आने का मौका देने ही वाले हैं. सागर की इस धरती से पूज्य संत रविदास जी को नमन करता हूं.’

‘देश गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- ‘पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. मैं आपको बताना चाहता हूं- देश आज गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है.’

‘कोरोना में गरीबों की तकलीफ समझता हूं’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘कोरोना में गरीबों को हुई तकलीफ समझता हूं. मैं आपके ही परिवार का सदस्य हूं. हमारे प्रयासों की तारीफ दुनिया कर रही है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘दोस्तों, मैं भलि भांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है, गरीब का स्वाभिमान क्या होता है. हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की और देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न देकर जनकल्याण का काम किया.’

‘अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी बताई’
पीएम मोदी ने इस दौरान संत रविदास के दोहे के जरिये अमृत काल में लोगों की जिम्मेदारी की याद दिलाई. उन्होंने कहा, ‘रविदास जी ने अपने दोहे में कहा- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें…’

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से दोपहर करीब 2.15 बजे सागर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास किया. प्रमुख संतों और समाज सुधारकों को सम्मानित करना, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की एक विशेष पहचान रही है. उनके विजन से प्रेरित होकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

इस भव्य स्मारक में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी.

अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण की पूरी हो गई परियोजना का लोकार्पण करेंगे. 2475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है. अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता को बढ़ाएगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है.

Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi Speech

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]