



निखिल अग्रवाल/मेरठ. कुछ ऐसी वेब सीरीज और मूवीज है जिन्होंने नौजवानों को अपराधी बनाकर जल्द अमीर होने का आईडिया दे दिया है. लॉकडाउन में मेरठ के दो नौजवानों ने एक घर में लूट की प्लानिंग की, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देते-देते पति-पत्नी का कत्ल कर बैठे. मेरठ का यह डबल मर्डर उत्तर प्रदेश की सियासत का मुद्दा बन गया. अखिलेश यादव ने विधानसभा में सवाल उठाया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पुलिस से रिपोर्ट तलब की. इसके बाद मेरठ पुलिस ने 36 घंटे में घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ में 2 दिन पहले घर के बेडरूम में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया और लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली. पुलिस के लिए यह घटना चैलेंज बन गई थी. जिसके चलते व्यापारियों ने जाम लगाकर हंगामा किया. साल 2020 में मेरठ कॉलेज से एलएलबी थर्ड ईयर के छात्र प्रियांक शर्मा ने वेब सीरीज असुर और मिर्जापुर देखी थी.
बेव सीरीज से सीखे पुलिस से बचने के तरीके
लूट और हत्या की इस वारदात को सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए आरोपी प्रियांक ने अपने साथ बैट्री की दुकान पर काम करने वाले यश शर्मा का साथ लिया. करीब 3 साल तक लगातार लूट की प्लानिंग पर काम करते रहे. घर की तिजोरी काटने के लिए ग्राइंडर खरीदा साथ ही घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए हेलमेट ग्लव्स और चोरी की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं रास्ता बदलकर घटना को अंजाम दिया.
36 घंटे, 36 पुलिसकर्मी और 500 कैमरे से खुला राज
वहीं, पुलिस ने इस घटना की खुलासे के लिए आठ डेडीकेटेड टीम लगाई. मेरठ पुलिस के 36 पुलिसकर्मियों ने 36 घंटे में 500 सीसीटीवी कैमरा देखें. इसके अलावा सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए घटना का खुलासा कर दिया. घटना के दौरान लूटा गया सोना और नकदी बरामद कर ली गई. इसके अलावा घटना के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक, ग्राइंडर, ग्लव्स हेलमेट और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वेब सीरीज देखकर जरायम की दुनिया में कदम रखने वालों ने घटना के समय होश खो दिए और डबल मर्डर की घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल दोनों आरोपी गिरफ्तार करके अब जेल भेजे जा रहे हैं.
.
Tags: Crime in uttar pradesh, Crime News, Local18, Meerut news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 16:50 IST