रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. जश्न-ए-आजादी यानी स्वतंत्रता दिवस में महज तीन दिन का वक्त रह गया है लेकिन पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मना रहा है. 15 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय पर्व के ठीक पहले जम्मू कश्मीर के अमरनाथ के पुलवामा स्थित अवंतीपुरा में शनिवार की सुबह आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में गिरिडीह का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाले अजय कुमार राय हैं.
अजय कुमार राय फिलहाल गिरिडीह के सिरसिया के पटेल नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. सुबह-सुबह पुलवामा के अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय नामक जवान की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह देश के लिए शहीद हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही अजय कुमार राय के परिजनों को मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ भी उमड़नी शुरू हो गई है.
बताया जाता है कि शहीद जवान अजय कुमार राय की 2016 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी और हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी. शुक्रवार दी देर रात 12 से 3 बजे तक वो ड्यूटी पर मुस्तैद थे. इसी दौरान अचानक आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय शहीद हो गए. घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय सहित पत्नी स्वाति के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहीद अजय कुमार राय के पिता राजू राय ने बताया कि अजय की नौकरी 2016 में हुई थी, जिसके बाद सिलीगुड़ी में फर्स्ट पोस्टिंग हुई, फिर वहां से जम्मू ट्रांसफर हो गया था.
शहीद के पिता ने बताया कि रोजाना शाम को अजय से बातचीत होती थी. हमेशा वह अपनी मां की तबीयत के बारे में पूछा करता था, क्योंकि मां की तबीयत खराब चल रही है. जैसे ही अपने बेटे की मौत की खबर उनकी मां स्वाति देवी ने सुनी तब से वह बेहोश हो जा रही हैं. मां बार-बार अपने बेटे के शहीद होने के गम में मां बेहोश हो जा रही है. घर से लेकर पूरे परिजनों में मातम पसर गया है. अजय अपने पीछे पत्नी और दो छो-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. उनकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी.
अपने सपूत को खोने का अफसोस ना सिर्फ परिजन बल्कि पूरे गिरिडीह वासियों को है. स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी यहां तक कि आम आदमी भी शहीद अजय राय के परिजनों को ढाढस देने के लिए पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया में सभी लोग अपने अपने तरीके से शहीद वीर जवान अजय राय को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Martyr jawan
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 16:52 IST