



हाइलाइट्स
Pay Nearby द्वारा जारी भारत हेल्थ इंडेक्स 2023 पेश किया है.
सर्वेक्षण में शामिल 55% ने इंश्योरेंस के बारे में नहीं सुना.
23 फीसदी लोग अस्पतालों के खर्च के लिए लोन या उधार लेते हैं.
नई दिल्ली. भारत में हर परिवार में मेडिकल खर्च को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि देश में लोग घरेलू आय का औसतन 15-20 फीसदी हिस्सा चिकित्सा पर खर्च करते हैं. Pay Nearby ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘भारत स्वास्थ्य सूचकांक’ का अपना पहला संस्करण जारी किया.
इस रिपोर्ट में भारत में मेडिकल केयर और उससे जुड़े खर्चों को लेकर जागरूकता से जुड़ा अध्ययन है. जिसमें यह बताया गया है कि भारतीय परिवारों की वार्षिक आय का 15-20% मेडिकल सुविधाओं पर खर्च होता है.
55 फीसदी लोगों के पास इंश्योरेंस नहीं
भारत के सबसे बड़े शाखा रहित बैंकिंग एवं डिजिटल नेटवर्क, Pay Nearby द्वारा जारी भारत हेल्थ इंडेक्स 2023 पेश किया है. इस सर्वे के अनुसार, भारत में केवल 25% अर्ध-ग्रामीण और ग्रामीण आबादी के पास अपने इलाकों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. कैंसर, न्यूरोलॉजिकल या ब्लड इश्यू के विशेष उपचार के लिए 90% लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है.
इस सर्वे में हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि सर्वेक्षण में शामिल 55% ने इंश्योरेंस के बारे में नहीं सुना, जबकि 70 प्रतिशत लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं था. वहीं, 28 फीसदी लोगों के पास सरकारी योजनाओं से जुड़ा बीमा था और सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने निजी कंपनियों से इंश्योरेंस लिया. इसके अलावा, 23 फीसदी लोग अस्पतालों के खर्च के लिए लोन या उधार लेते हैं.
ऑनलाइन मेडिकल शॉपिंग में रूचि
सर्वे में शामिल 45% लोगों ने डॉक्टर से इलाज कराने के लिए 10 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की. हालांकि, 35% उत्तरदाताओं ने ऑनलाइन मेडिकल शॉपिंग में रूचि दिखाई, जबकि 32 फीसदी लोगों ने टेलीमेडिसिन परामर्श को लेकर रुचि दिखाई.
पेनीयरबाय के संस्थापक और सीईओ, आनंद कुमार बजाज ने कहा, “भारत के 70% से ज्यादा लोग ग्रामीण और अधि-ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. इसलिए यह सर्वेक्षण जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देता है. बता दें कि भारत में बड़ी आबादी होने के बावजूद इंश्योरेंस मार्केट उसकी तुलना में बहुत छोटा है, क्योंकि एक बड़ी जनसंख्या के पास हेल्थ इंश्योरेंस समेत अन्य बीमा उत्पाद नहीं हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Health Insurance, Health insurance premium, Rural Health Service
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 17:17 IST