बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा ने भरा पर्चा, शामिल हुए कई दिग्गज

News Desk Patna:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया में कई बड़े नेताओं ने ताकत का प्रदर्शन किया। राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी नामांकन से पहले राघोपुर में भारी समर्थकों के साथ लंबा रोड शो करते हुए पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर खुली जीप में रोड शो करते हुए नामांकन स्थल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

पत्रकारों से बातचीत में विजय सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि — “तेजस्वी यादव सिर्फ वादे करते हैं, काम नहीं। एनडीए इस बार के चुनाव में 2010 से भी ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]