सुपौल: पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर एक ही रात्रि में 3 दुकान व 3 गुदाम में हुई भयंकर चोरी, घटना के बाद दहशत में व्यापारी

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर थानाक्षेत्र के गणपतगंज बाजार में शुक्रवार रात्रि भयंकर चोरी की वारदात हुई। जिसमें 3 दुकान एवं 3 किराना गुदाम में चोरो ने ताला तोड़कर अंदर घुसा। चोरी की जानकारी सभी दुकान मालिक को शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दिया। घटना के बाद दुकानदार ने राघोपुर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँचे राघोपुर पुलिस ने चोरी की जानकारी ली। जानकारी अनुसार चोरो ने उषा किराना स्टोर, सीएन मेडिको, शर्मा वाच रिपयरिंग सेंटर की दुकान सहित 3 किराने दुकान के गुदाम का ताला तोड़कर लाखो रुपये का सामान चुरा लिया। बता दे कि उक्त सभी घटनाएं गणपतगंज पुलिस चौकी से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर घटित हुआ है। वहीं इस घटना के बाद बाजार के अन्य सभी व्यापारी में दहशत का आलम है।

जानकारी देते हुए किराना दुकान मालिक उमेश कुमार यादव ने बताया कि वो प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखें सरसो तेल, सुपारी, फॉर्च्यन, चीनी, दाल, सिगरेट, गुटखा, मेहसाना, चायपत्ती, साबुन, सर्फ, चावल व नगदी सहित करीब 8-9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

वही मेडिकल दुकानदार मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें आज सुबह किसी ने फोन करके बताया कि गणपतगंज में भयंकर चोरी की वारदात हुई है जिसके बाद वे घर से अपने बाजार आये। इसी क्रम में उन्होंने जब अपना दुकान देखा तो उसके दुकान का भी ताला टूटा हुआ था। बताया कि मेडिकल दुकान में कीमती प्रोडक्ट, दवाई, सीसीटीवी कैमरा व डिभीआर व नगदी रुपया चोरो ने चोरी कर लिया। बताया कि करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

वही घड़ी दुकानदार काशीलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह लोगो मे सूचना दिया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वे दुकान पर आकर देखा तो उनके दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। जब वह दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसके दुकान से दीवाल घड़ी, हाथ घड़ी, टोर्च सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। बताया कि इस घटना में करीब 30-40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]