सुपौल: आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण, 2 मार्च को लगेगा विशेष शिविर

न्यूज डेस्क सुपौल:

रेफरल अस्पताल राघोपुर में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि 2 मार्च को अपने-अपने जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशनकार्ड धारी को ले जाकर स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

वहीं इस विशेष अभियान को लेकर जानकारी देते प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों व नगर पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकान या वसुधा केन्द्र यथा कामन सर्विस सेंटर पर भी नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बताया कि लाभार्थी अपनी पात्रता जानने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आभा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। बताया कि नि: शुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात पारिवारिक पहचान के लिए राशनकार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र। व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]