पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा: औरंगाबाद में नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, कहा हम सबके प्रणाम करत ही…यहां आ के अच्छा लग रहेलो हैं। 

न्यूज डेस्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए है। इसी क्रम में नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किये। औरंगाबाद के बाद पीएम बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में भव्य स्वागत किया गया। बता दें पूरे 20 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आये है।  पीएम मोदी नीतीश कुमार के साथ एक ही हेलीकॉप्टर से गया से औरंगाबाद पहुंचे जहां औरंगाबाद पहुंच कर पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजना का निरीक्षण किया। इस मौके पर पीएम मोदी का बिहारी अंदाज दिखा। पीएम ने औरंगाबाद में कहा कि हम सबके प्रणाम करत ही…यहां आ के अच्छा लग रहेलो हैं। 

जाने नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा….

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि –  बिहार में विकास की गंगा बहने जा रही है। इसके लिए मैं बिहारवासियों को धन्यवाद देता हूं। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना पूरे बिहार का सम्मान है। आज बिहार के लिए 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। जो बिहार को आधुनिक बनाएंगी। हम काम की शुरूआत भी करते हैं, पूरा भी करते हैं और जनता को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है। आज पुराने सभी साथियों का आज मिलन हुआ है, यह सुखद अनुभव है।

कहा कि बिहार में जब पुराना दौर था तो लोग घर से निकलने से शाम में डरते थे। बिहार को आतंकी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे आग में झोक दिया गया था लेकिन आज बिहार का विकास हो रहा है आज बिहार में अमृत काम का दौर नजर आ रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि- एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिये पर जाने लगी है। लेकिन,  परिवारवाद की विडंबना एक और है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है। लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत। इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हो रहे है। अब लोकसभा का चुनाव लड़ना नहीं चाहते को राज्यसभा की सीटें खोज रहे है।  

पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दौर था जब बिहार के ही लोग अपने घरों से निकलने से ड़रते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही है। बिहार को वंदे भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनें मिली। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांत, असुरक्षा और आतंकी घटनाओं मे झोंक दिया था। युवाओं को पलायन करना पड़ा था। लेकिन अब बिहार को नई दिशा मिली है। ये गारंटी है कि बिहार को अब उस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। ये गारंटी है कि अब बिहार का गरीब आगे बढ़ेगा। 9 करोड़ लाभार्थियो  को पीएण कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। 

वहीं सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने पालाबदलने की कहानी सुनाने लगे।  उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा-“बीच में हम गायब हो गये थे, लेकिन हम फिर आपके साथ हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं। हम रहेंगे आपके ही साथ।

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार बनी तभी बिहार की हालत बदली थी। मुख्यमंत्री ने कहा-हमलोग एक साथ आये थे 2015 में, तभी बिहार की हालत बदली। पहले कोई काम था, कुछ नहीं था। कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था।  सब हमलोग 2005 से ही सारा काम इतना बिहार में करवाये हैं। हम लोग आपस में मिलजुल कर कि बिहार में इतना काम करवाये हैं कि आज बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]