न्यूज़ डेस्क सुपौल:
करीब 10 वर्षों के बाद सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर राघोपुर-फारबिसगंज बड़ी रेल लाइन का शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उद्घाटन किया। ट्रेन उद्घाटन को लेकर सुपौल जिले में राघोपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय गोईत, भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, उमेश गुप्ता, बैद्यनाथ यादव, प्रो बैद्यनाथ भगत, गोपाल चांद, अर्जुन जायसवाल, आशीष चौधरी, नूर आलम, नरेंद्र यादव, गोपीकान्त झा, रंजीत दास सहित सैकड़ों की संख्या में नेता व स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सहित अन्य कलाकारों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से एक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान सांसद दिलेश्वर कामैत और विधायक अनिरुद्ध यादव द्वारा राघोपुर स्टेशन परिसर में बने शिलापट्ट का भी अनावरण किया गया। जिसके बाद लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव सुना।
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि कुसहा त्रासदी के बाद से इस रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित था, जबकि उसके पूर्व इस रेलखंड पर मीटर गेज ट्रेनों का परिचालन हो रहा था। इसके बाद अमान परिवर्तन का कार्य प्रारंभ हुआ, जिसके बाद आज लोगों को फिर से राघोपुर फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन का सौभाग्य मिला है। कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री बाजपेयी जी को बुलाकर कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास करवाया था। जिसके बाद अब जाकर कोसी और मिथिला को जोड़ने का काम किया गया है।
वहीं विधायक अनिरुद्ध यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का जानकारी दिया।
रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोग दिखे नाखुश
ट्रेन उद्घाटन समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल पर रेलवे द्वारा आयोजित व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठाते दिखे। रेलवे द्वारा जहां कुछ खास लोगों लोगों के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था, वहीं अन्य लोगों को इस व्यवस्था से दूर रखा गया। जिसके कारण लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।
रेलवे के इस व्यवस्था को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रेलवे ने अपने स्तर पर बहुत अच्छा व्यवस्था करने का प्रयास किया लेकिन नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया था और वो अपने हिसाब से कार्यक्रम को चलाने का प्रयास कर रहे थे। बताया कि लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था ठीक से नही किया गया था और न ही पत्रकार दीर्घा अलग से बनाया गया था। कहा कि इतने अच्छे कार्यक्रम रहने के बाद भी रेलवे ने कार्यक्रम को घटिया तरह से आयोजन किया। उन्होंने इस तरह के व्यवस्था को लेकर रेलवे अधिकारियों पर कार्यक्रम के नाम पर खानापूर्ति कर बंदर बांट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेलवे के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को अपेक्षित समझ रहे थे लेकिन रेलवे ने किसी भी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को आमंत्रित नही किया और न ही रेल स्टेशन सलाहकार समिति को आमंत्रित किया गया जो दुर्भाग्य है।