मधुबनी: महायज्ञ को लेकर निकला अश्वमेघ का घोड़ा, जय श्री राम नाम से गूंजा इलाका, मुस्तैद रही पुलिस

न्यूज डेस्क मधुबनी:

जिले के खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र स्थित पाताल गंगा घाट मनुहरा में एक साथ दो हजार से अधिक युवतियों व महिलाओं द्वारा कलश भरे जाने को लेकर घंटों चहल पहल कायम रही।

बताते चलें कि मिथिला राज्य क्षेत्र में पड़ने वाले पड़ोसी देश नेपाल स्थित जनकपुर धाम के मुख्य पुजारी महंत देवदास निर्माण के मार्गदर्शन में चौदह दिवसीय श्री-श्री 108 रामचरित मानस अश्वमेघ अंतरराष्ट्रीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन को लेकर बुधवार को लाव-लश्कर के साथ आगे-आगे अश्वमेघ घोड़ा व उसके पीछे भक्तिमय धुनों पर थिरकते प्रभु श्री राम के भक्त व हजारों की तादाद में माथे पर कलश लिए महिलाऐं व युवतियां विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुऐ। यह यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर संपूर्ण पंचायत का चारों दिशाओं से भ्रमण करते हुए पाताल गंगा घाट में जल भरकर वापस आयोजन स्थल तक पहुंची।

पुरे कार्यक्रम में विधि व्यवस्था की निगरानी व सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौजुद ललमनियां थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सादे लिबास व वर्दी में महिला तथा पुरुष पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सब इंस्पेक्टर लेवल को अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। उन्होंने आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले सभी आम व खास लोगों से सजगता बरतने की अपील करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता का ख्याल रखने की हिदायत दी और सबों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ललमनियां पुलिस चौबीसों घंटे आम लोगों की सेवा व सुरक्षा को लेकर तैयार है।

इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, जिप सदस्य प्रत्याशी सुरेंद्र यादव सुमन, बीरपुर के मुखिया शत्रुधन यादव, आयोजन समिति के नारायण यादव, लाल बाबू चौधरी, सरपंच दिलशाद आलम आदि ने इस महायज्ञ को ऐतिहासिक महत्व वाला आयोजन बताते हुए सभी से सहयोग बनाए रखने और शांति से उत्सव मनाने की अपील की।

महायज्ञ कार्यक्रम की भव्यता देखते बन रही है। विशाल यज्ञ कुटी और हवन कुंड के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में अनेकों देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। मुख्य द्वार पर विशालकाय भगवान श्री गणेश एवं बजरंग बली की प्रतिमा काफी मनमोहक लग रही है। वहीं यज्ञ स्थल से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मुख्य मार्ग तक सजावट की गई है।

बता दें कि मेला के आयोजन को लेकर वृंदावन से रासलीला और रामलीला के आयोजन के साथ ब्रेक डांस, मौत का कुंआ, मीना बाजार, झूला, जादू, मिठाई आदि की दुकानें सजाई गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]