सुपौल में कोविड को लेकर सतर्क है स्वास्थ्य महकमा

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्यां में इजाफा हो रहा है। पटना में भी कुछ कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह एलर्ट मोड पर है। कोविड का संक्रमण बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में सुपौल सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से एलर्ट मोड पर है। इसको लेकर पूर्व तैयारी कर ली गई है।

सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कहा कि अस्पताल में इसको लेकर तैयारी है कोविड वार्ड बना हुआ है, ऑक्सीजन की भी उपलब्धता रखी गई है। ताकि वैसी परिस्थिति को किसी को दिक्कत का सामना करना नहीं पड़े। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोसल डिस्टेंस रखना, साफ सफाई का खयाल रखना मास्क का उपयोग करना चाहिए। यह सिर्फ कोविड ही नहीं बल्कि इससे अन्य संक्रमण से भी बचाव होता है। कुल मिलाकर सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है अस्पताल में सारी तैयारी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]