सुपौल: लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त मिडिया के साथ प्रेस वार्ता

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता जिलाधिकारी कौशल कुमार के कार्यालय वेश्म में हुई।

मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या – 266 खरैल में 1549 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केन्द्र 266 क बनाने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। मतदान केन्द्र संख्या 85 एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 90 का स्थल परिवर्तन करने के अनुमोदन हेतु आयोग को भेजा गया था जो आदेश पारित हो गई है। उन्होंने कहा व्यय अनुश्रवण एवं नियंत्रण कोषांग जिला कोषागार कार्यालय सुपौल में संचालित है। समाहरणालय स्थित जन संपर्क कार्यालय में समेकित जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है।

बताया जी सुपौल जिले में कुल 26 मॉडल मतदान केन्द्र, 6 Female Managed मतदान केन्द्र, 5 PWD Managed मतदान केन्द्र एवं 01 Youth Managed मतदान केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 05-04-2024 को EVM का प्रथम Randomization राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया जाएगा ।

वहीं एसपी शैशव यादव ने कहा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई धारा – 107 की संख्या 14574 , बंध पत्र – 9682 ,
CCA – 3 के तहत समर्पित प्रस्ताव की संख्या – 143 , वर्ष 2024 में अब तक बरामद किए गए अवैध शराब की मात्रा – 16782.32 लीटर, मद्ध निषेध कांड के तहत 308 केस दर्ज किए गए हैं। बताया कि शराब सेवन एवं कारोबार करने में कुल 663 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।अवैध मादक पदार्थ गांजा – 496.8 किलोग्राम बरामद किए गए। 2024 में अवैध हथियार – 20 , कारतूस – 28
, खोखा – 05, बरामद किए गए। उन्होंने कहा भारत – नेपाल सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट 12, अन्र्तजिला सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट 14 बनाया गया है , जिससे असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]