रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा थाना परिसर में रविवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संजय दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया बैठक में थानाध्यक्ष संजय दास ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व सिर्फ मुस्लिम भाई का ही नहीं बल्कि हम सभी प्रखंडवासियों का है। जिस तरह से पूर्व में चाहे हिदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिए उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रखंड में किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही हमलोग सहयोग करते आए हैं। हमलोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं और करते रहेंगे। थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत जानकारी दें।
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार उर्फ नेहरू, एमडी वालीउल्लाह, किशोर कुमार सिंह, प्रतेश कुमार, शेनी राम, रंजीत कुमार,इफ्तेखार आलम, इमामन आलम, नवीन कुमार, रंजीत कुमार, गुलाम रसूल, मनोज दा, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद मिसाइल, अजय कुमार पासवान, मनीष कुमार भारती उर्फ़ ओम जी, जियानंद सिंह, आनंद गुप्ता, सहित दर्जनों उपस्थित थे।