आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने की एक दिवसीय बैठक

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक, शनिवार को मिलन मैरिज पैलेस सुपौल में आयोजित की गई। जिसमें महागठबंधन की और से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में राजद के चन्द्रहास चौपाल को टिकट मिलने के बाद पहली बार बैठक कर कार्यकर्ताओं से भेंट कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुक्के और माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में महागठबंधन घटक दलों के नेता शामिल हुए और सुपौल लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ मेहनत करने पर बल दिया गया। कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर चुनावी रणनीति में जुटे महागठबंधन उम्मीदवार चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि कोसी का पिछड़ा क्षेत्र हमेशा नेताओ की और टकटकी लगाए आशा भरी निगाहों से देखता है लेकिन विजयी हुए नेताओ ने आज तक पिछड़े क्षेत्र के विकास को लेकर कोई काम नही किया क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है पहली बार गरीब का बेटा चुनाव मैदान में उतरा है गरीब का बेटा जनता की सेवा के लिए ही जियेगा और मरेगा। इस दौरान महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मोजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]