न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। बता दें कि मुखिया सतीश पांडेय, रामनवमी मेला कमिटी के अध्यक्ष सुभाष पांडेय व संयोजक पांडेय बाबा के नेतृत्व में निकाली गई यह शोभायात्रा रामनगर महावीर मंदिर के प्रांगण से निकलकर पृथ्वीपट्टी होते हुए शाहपुर चौक, नवीपुर लक्ष्मीपुर होते हुए रामनगर बजरंगबली स्थान पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया।
भगवा ध्वज से भगवामय हुआ क्षेत्र
बता दें कि शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त युवाओं ने भाग लेकर जय श्रीराम के नारों के बीच पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जय श्रीराम के नारों व भगवा ध्वज के बीच पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया। शोभायात्रा जिस गली से गुजरी, लोगों में उत्साह भरता गया और लोग इस शोभायात्रा में शामिल होकर इसका हिस्सा बनते गए।
शोभायात्रा में प्रशासन दिखी सजग
वहीं शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग दिखी। पूरी शोभायात्रा के दौरान भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई रामराज सिंह व दर्जनों पुलिस बलों ने सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखा।
बता दें कि शोभायात्रा को सफल बनाने में विजय सिंह, किशोर ठाकुर, मुकेश मेहता, चंदन सिंह, निर्मल स्वर्णकार, रामप्रकाश पांडेय, बबलू यादव, कृष्णदेव मंडल, ब्रजेश कुमार, अरुण साह, संतोष पौद्दार, अमरजीत साह, चौठी सादा, दयानंद मंडल, लालदेव यादव, दीपक यादव, विमल यादव, पंकज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।