न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के निर्मली के एचपीएस कॉलेज ग्राउंड में एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत के पक्ष में एक जनसभा आयोजित की गई। जिसमे सीएम नीतीश कुमार सहित ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में एक तरफ जहां अपनी कामकाज को गिनाया तो वहीं विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगो ने कोई काम नहीं किया है, सिर्फ अनर्गल बयानबाजी देते रहते है। कहा वो लोग विकास किया है तो सिर्फ अपने परिवार का पहले अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया अब बेटा और बेटियों को भी सेट करने में लगे हैं, कहा कांग्रेस का भी यही हाल है। लेकिन हमलोग तो पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत को वोट देने की अपील की।
पीएचडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि 7 मई को आप सभी को यह तय करना है कि सुपौल का विकास करने वाला दिल्ली में हमारा कौन व्यक्ति जाएगा। सुपौल से पटना जाने के लिए किस तरह से सफर करना पड़ता था ये आप सभी जानते है। अटल बिहारी वाजपेयी जब दिल्ली के कुर्सी सँभाले थे तो पूरा उत्तर बिहार होकर कोसी महासेतु का निर्माण हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार के योजनाओं को गिनाया।
वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि ये बाढ़ पीड़ित इलाका है और यहां बाढ़ को रोकने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
वहीं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर सांसद बिहार को बदलने में लगातार अपना योगदान जर रहे है।
इस मौके पर एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।