सुपौल: निर्दयी बाप ने रचा बेटे के हत्या की साजिश, सुपाड़ी किलर से कराया जवान बेटे की हत्या, 05 माह बाद मृतक का शव हुआ बरामद

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

सुपौल में एक निर्दयी बाप के द्वारा अपने ही बेटे के हत्या की साजिश करने का खुलासा हुआ है। सुपौल पुलिस ने इस हत्या कांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने एक युवक के अपहरण के पांच माह बाद युवक के शव को बरामद कर लिया है। घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल बीते 20 दिसंबर 2023 को छातापुर थाना क्षेत्र के छातापुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल से घर लौटने के क्रम में कोरियापट्टी निवासी एक युवक नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद अपहृत नीतीश कुमार के पिता भूपेंद्र यादव ने छातापुर थाना में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस केस के अनुसंधान के दौरान वादी ही फरार हो गए। जिससे पुलिस का शक गहराता चला गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेकर एक आरोपी रमेश यादव उर्फ फौजी की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपी पर दविश के बाद इस हत्या कांड की परत खुलने लगी। उसके निशानदेही पर कल अपहृत नीतीश कुमार जिसकी हत्या कर नदी किनारे मिट्टी के नीचे दवा दिया गया था उसे बरामद किया गया। बताया गया की छातापुर थाना क्षेत्र के चकला के समीप मिर्चैया नदी के किनारे घंटो मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। बताया गया कि भूपेंद्र यादव ने ही सुपारी किलर के माध्यम से अपने बेटे नीतीश कुमार की हत्या करा कर शव को ठिकाने लगा दिया था। फिलहाल इस मामले में अभी एक आरोपी रमेश यादव उर्फ फौजी की गिरफ्तारी हुई है अन्य आरोपियों की तलाशी की जा रही है।

मृतक नीतीश कुमार के ससुर त्रिवेणीगंज निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी पुत्री चंचल व नीतीश कुमार का लव मैरिज हुआ था। दोनो से 13 महीना का पुत्र आर्यन है। इस शादी से उनके समधी भूपेंद्र यादव नाराज चल रहे थे और दहेज के नाम पर उनसे लाखों रूपये की मांग की जा रही थी। हांलाकि सुसराल के अन्य लोग सहित उनका पुरा परिवार इस शादी से खुश हैं। बताया कि उनके समधी भूपेंद्र यादव ने छातापुर थाना में अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के बाद वे मामले में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। कांड के अनुसंधान व अपहृत की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस पहले सुस्त बनी रही। लेकिन वरिय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उद्भेदन को लेकर सक्रिय हुए। नीतीश के पिता सहित उनके घर के चार मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराये गये। पुलिस ने जब सीडीआर निकाला तब सच्चाई सामने आ गई और घटना के मुख्य आरोपी रमेश यादव उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया। जबकि साजिश में संलिप्त नीतीश के पिता और उसके कई रिस्तेदार अब भी फरार हैं। बताया गया कि एक लाख 60 हजार रुपए में सुपाड़ी किलर से हत्या कराने का हुआ था सौदा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]