सुपौल: जांच टीम पर पक्षपात का आरोप लगा जीविका दीदियों ने काटा बवाल, एक जीविका दीदी घायल, अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में अवस्थित राजकीय अंबेडकर 10 प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में कार्यरत जीविका दीदियों ने आज स्कूल पहुंचे जांच टीम पर पक्षपात का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा।

दरअसल कुछ दिन पूर्व जीविका दीदियों के द्वारा तत्कालीन हेडमास्टर संजय कुमार के द्वारा किए गए प्रताड़ना की शिकायत उच्चाधिकारी से की गई थी। जिसपर जिला से दो सदस्यीय टीम गुरुवार को मामले की जांच में स्कूल पहुंचे। जहां जीविका दीदियों का आरोप है की जांच टीम स्कूल के पूर्व एचएम संजय कुमार से प्रभावित होकर जीविका दीदियों को अलग अलग बुलाकर उससे हस्ताक्षर करवा रहा था। इसी बात से नाराज तमाम जीविका दीदी गोलबंद होकर जांच टीम के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान नाराज जीविका दीदियों ने खूब हंगामा और प्रदर्शन किया। जिसमे स्कूल के गेट का सीसा भी टूट गया। धक्का मुक्की में एक जीविका दीदी घायल भी हो गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पिपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि हंगामा की सूचना पर पहुंचे जीविका के बीपीएम कन्हैया कुमार सिंह ने जीविका दीदी को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया।

हंगामा कर रहे जीविका दीदियों का आरोप है कि स्कूल में पूर्व में पदस्थापित एचएम संजय कुमार फिलहाल स्कूल में ही शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जिसके द्वारा अब भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले विभागीय अधिकारी द्वारा किसी मामले में एचएम संजय कुमार को एचएम के पद से हटा दिया गया। और अन्य को एचएम बनाया गया है। जिसके बाद संजय कुमार उक्त विद्यालय में शिक्षक के पद पर आज भी बने हुए हैं। लिहाजा जीविका दीदियों का आरोप है कि संजय कुमार द्वारा जीविका दीदियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का सिलसिला आज भी लगातार जारी है। जीविका दीदियों का मांग है की संजय कुमार को इस विद्यालय से हटाया जाए ताकी जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो सके। और जीविका दीदी स्वतंत्र रूप से स्कूल में कार्य कर सके।  इस बाबत संजय कुमार और जांच टीम फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]