



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के मझौआ चौक के समीप एनएच 57 पर बीते सोमवार की रात्रि एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में हुए चोरी के मामले का पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसके बाद पुलिस को मिली इस सफलता पर शुक्रवार को डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने राघोपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर पूर्ण जानकारी दिया।
जानकारी देते डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भालुकुप वार्ड नंबर 06 निवासी वरुण कुमार के मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान में गत सोमवार की रात्रि चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में एक टीम गठित कर त्वरित जांच शुरू कर दिया। इसी क्रम में तीन चोरों को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां गिरफ्तार चोरों की पहचान कुनौली थाना क्षेत्र के कुनौली बथनाहा निवासी धर्मेंद्र कुमार मुखिया, राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड नंबर 3 निवासी राहुल कुमार तथा हरिपुर निवासी सुभाष कुमार साह के रूप में किया गया। बताया कि उक्त चोरों में से धर्मेन्द्र कुमार मुखिया के विरुद्ध अन्य थानों में भी कई मामला दर्ज है। जिसमें कुनौली थाना काड संख्या 61/20 और कुनौली थाना कांड संख्या 122/23 शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान धर्मेन्द्र कुमार मुखिया के पास से बिजली का स्वीच 06 पीस, फ्यूज 10 पीस, बिजली का फ्यूज 06 पीस हरसन कंपनी, बिजली का फ्यूज मोरसी कंपनी का, होल्डर 28 पीस, स्वीच 31 पीस बीके कंपनी, टेस्टर 7 पीस, कंडेंशर 15 पीस, मोबाईल चार्जर 10 पीस पाईनियर कम्पनी, केबल 17 पीस यू एण्ड आई कंपनी का, हैड फोन 15 पीस केडीएम कंपनी का, टीवी केवल 2 पीस, यूएसबी पैनल 01 पीस, हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल बीआर 50 वाई 4381 बरामद किया गया। वहीं राहुल कुमार के घर से डीपी स्वीच 01 पीस, एंड्रॉइड चार्जर 2 पीस, मन्त्रा केवल 01 पीस, मल्टी मीटर 01 पीस, कार्ड रीडर 05 पीस, रिमोट 02 पीस, बल्ब 11 पीस, टू पीन प्लग 15 पीस, चार्जर वायर 21 पीस, ग्राईन्डर मशीन 01 पीस, ओरिएंट कंपनी का बल्ब 03 पीस, ईको कंपनी का बल्ब 08 पीस, एसएमडी मशीन राजश्री कंपनी का 01 पीस, स्टेपलाईजर 01 पीस, इलेक्ट्रिक बोर्ड 02 पीस, तूफान कंपनी का सिलिंग फैन 02 पीस बरामद किया गया। वहीं सुभाष कुमार साह के घर से एम्पलीफायर पुराना एक पीस, पंखी 14 पीस, कार्बन ब्रश 10 पीस, डेफ्रम 11 पीस, मोबाईल बैट्री पुराना 15 पीस, मोबाईल छोटा पुराना 15 पीस, पंखा क्वाईल 06 पीस, मिक्सी स्वीच 02 पीस, बुलेट पंखा 01 पीस, पुराना सिलिंग फैन 02 पीस, पुराना टेबुल फैन 01 पीस तथा कंडेंशर बड़ा एक पीस बरामद किया गया।
बताया कि इस अभियान में थानाध्यक्ष नवीन कुमार एसआई जैनेंद्र झा, आरबी सिंह अन्य पुलिस बल शामिल रहे।