रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बिजली कार्यालय पहुंच हंगामा और प्रदर्शन किया है।
दरअसल छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड 4, 5, 6 और 7 के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय बिजली विभाग के कार्यालय (पीएसएस) पहुँचकर हंगामा और प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लालपुर फीडर में बीते एक सप्ताह से 24 घंटे में मुश्किल से दो-चार घंटा ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। कहा कि आंधी तूफान और बिना बारिश के भी आसमान में बादल मंडराते ही पूरी पूरी रात बिजली गुल रहती है। बिजली की समस्या से इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। बाबजूद इसके बिजली विभाग द्वारा समस्या को अनसुनी करती रहती है। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि जेई को भी बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए फोन करते हैं तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है।
इन्हीं सब समस्याओं से नाराज लोगों ने पीएसएस पहुंचकर प्रदर्शन और हंगामा किया है। वहीं हंगामा की सूचना पर छातापुर पुलिस दलबल के साथ पीएसएस पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता की, जिसके बाद बिजली विभाग के सहायक अभियंता से फोन पर बात किया गया। जिसके समुचित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।