न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 8 में बीती रात घर में ही एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया गया है की मृतका बीए की छात्रा थी और उस वक्त घर में अकेली थी। मृतका की मां पूनम देवी एक आशा कार्यकर्ता है और वह अपनी बेटी को घर में अकेली छोड़ कर बगल में एक पेसेंट को देखने गई थी। वहीं भाई दुकान पर चला गया था। इस तरह लड़की घर मे अकेली रह गयी थी। घर वाले जब लौटे तो देखा कि घर मे खुशबू कुमारी की मौत हो चुकी थी, गले मे कुछ निशान भी था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
वही घटना को लेकर परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के युवक से तीन दिन पहले तार को लेकर विवाद हुआ था। उस समय युवक ने धमकी भी दिया था। कहा की उससे जमीन विवाद भी चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात घटना स्थल पर पहुंचे। जहां मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बिंदुओं पर बारिकी से जांच कर रही है। हत्या है या फिर कोई और मामला है इसको लेकर पुलिस तमाम बिन्दुओ पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
इधर, घटना की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह फैल गई जिसके बाद मृतका के घर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, सभी मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं तो वहीं मृतका की मां पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।