रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल जिले की पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लूट कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त के घर छापेमारी करने पहुंची थी। हालांकि इस दौरान अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लेकिन जब अभियुक्त के घर के अंदर तलासी की गई तो घर के एक कमरे से चार हथियार मिले हैं। जिसमे दो पिस्टल और दो देशी कट्टा शामिल है। चारों हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं घर मे अवैध हथियार रखने पर मौके पर घर मे मौजूद अभियुक्त के भाभी को हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल, 06 सितंबर को पिपरा थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी का मोबाइल और अन्य सामान हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लूट लिया था। जिसके बाद पीपरा पुलिस कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण निवासी मो सद्दाम सहित दो अन्य अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पिपरा पुलिस उक्त अपराधी मो सद्दाम के घर छापेमारी की।
जानकारी देते हुए पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मो सद्दाम घर से भागने में सफल रहा। जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई। जिसमें मो सद्दाम के भाभी के कमरे से एक साथ चार हथियार बरामद किया गया। बरामद किए गए हथियारों में दो पिस्टल और दो देशी कट्टा शामिल है। तलासी के क्रम में पुलिस ने अलग अलग नाम से चार एटीएम कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के भाभी को हिरासत में ले लिया। बिना अनुज्ञप्ति के घर मे हथियार रखने पर महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।