सुपौल: राघोपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज की आधा दर्जन छात्राएं अचानक बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

न्यूज डेस्क सुपौल:

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सुपौल से आ रही है जहां सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार की रात एक साथ करीब आधा दर्जन छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। जिसके बाद इन सभी छात्राओं को इलाज के लिए तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया। हालांकि, छात्राओं के अचानक बीमार होने के कारण को लेकर कॉलेज प्रशासन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

अस्पताल पहुंचते ही छात्राएं करने लगी उल्टियां

कॉलेज के कुछ कर्मचारियों का मानना है कि आगामी दिनों में कॉलेज परिसर में होने वाले खेलकूद आयोजन की तैयारियों में छात्राएं कड़ी मेहनत कर रही थीं, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। हालांकि, एक साथ इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के बीमार होने से लोग हैरान हैं और इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल में पहुंचने पर कुछ छात्राओं को उल्टियां होने लगीं, जबकि अन्य छात्राएं इतनी कमजोर थीं कि वे ठीक से बात भी नहीं कर पा रही थीं। जैसे ही छात्राओं को अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने त्वरित उपचार शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सभी छात्राएं अस्पताल में ही इलाजरत थीं।

बीमार छात्राओं में विभा कुमारी, सोनम कुमारी, चंदा कुमारी, साक्षी सिंह, मुस्कान कुमारी, आंचल कुमारी, राजरानी भारती और मेघा कुमारी शामिल हैं। जब कुछ छात्राओं से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पहले से कुछ छात्राएं बीमार थीं और उन्हें देखकर अन्य छात्राओं को भी कमजोरी और चक्कर महसूस होने लगे।

मौके पर मौजूद डॉक्टर संजीव द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं ने खाने के बाद उल्टी, चक्कर और सिरदर्द की शिकायत की थी। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

इधर, इस घटना ने कॉलेज के माहौल में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और इस बात की जांच की जा रही है कि सभी छात्राओं के बीमार होने का वास्तविक कारण क्या था।

1 thought on “सुपौल: राघोपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज की आधा दर्जन छात्राएं अचानक बीमार, अस्पताल में इलाज जारी”

Leave a Comment