न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के सिमराही बाजार के श्री रामप्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संघ की संगठनात्मक विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया था, जिसमें दर्जनों स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वर्ग कार्यवाह अभिनन्दन दास जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पहली बार तीन दिनों का प्रारंभिक वर्ग शुरू किया है। इस नई पहल के तहत प्रत्येक खंड में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे और इसकी शुरुआत राघोपुर खंड से की गई है। उन्होंने बताया कि संघ का उद्देश्य नए स्वयंसेवकों को संगठन से जोड़ना और उन्हें प्रशिक्षण देकर संघ की विचारधारा से परिचित कराना है।
शिविर के मुख्य शिक्षक ललित कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन संघ के विस्तार की योजना के तहत किया जा रहा है। संघ ने जिले भर में सैकड़ो नई शाखाएँ खोलने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न खंडों में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को संघ से जोड़ा जा सके। राघोपुर खंड में भी जल्द ही कई नई शाखाएँ खोली जाएंगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में कई प्रमुख स्वयंसेवकों का योगदान रहा। नरेश, शिवशंकर, बैजू, कन्हैया, संतोष, दीपक यादव, विनोद आनंद यादव, मनीष भगत, अमरजीत, राजू सेन, मन्नू गुप्ता, अभिनाश चौधरी, गौतम चौधरी, पुतुल गुप्ता, राजकुमार पोद्दार, अमित सेन, उमेश गुप्ता, जितेन्द्र, राधेश्याम भगत, दिलीप पूर्वे, योगेंद्र प्रसाद, और मुकुल दास सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाई।