सुपौल पुलिस की बड़ी सफलता: 25 हजार इनामी समेत तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 25 हजार रुपये का इनामी और जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल प्रकाश कुमार भी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों को हथियार, कारतूस, मोबाइल और नकदी के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस और एसटीएफ एसओजी-02 पूर्णिया की संयुक्त टीम ने की।

शनिवार को राघोपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 21 वर्षीय प्रकाश कुमार (धर्मपट्टी वार्ड नंबर 2 निवासी), 42 वर्षीय अजय शेरगिल (अशोक नगर, दिल्ली), और 27 वर्षीय राहुल सैनी (अमरोहा, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। ये तीनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई

एसटीएफ एसओजी-02 पूर्णिया को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपट्टी गांव स्थित एनएच-57 के पास गुमटी के नजदीक प्रकाश कुमार अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बना रहा है। इस सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, इस दौरान तीन अपराधी भागने में सफल रहे।

अपराधी के खिलाफ दर्ज मामले

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश कुमार एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें त्रिवेणीगंज कांड संख्या 20/2022, जोगबनी थाना कांड संख्या 198/2021, राघोपुर थाना कांड संख्या 07/2022, नरपतगंज थाना कांड संख्या 265/2021, और सहारनपुर (यूपी) थाना कांड संख्या 96/2022 शामिल हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। प्रकाश कुमार लूट, छिनतई और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है।

बरामद सामान

पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या 420/2024 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

टीम की सराहना

इस कार्रवाई में एसटीएफ एसओजी-02 पूर्णिया की टीम के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा, पुअनि बालेश्वर कुमार, पुअनि राम बहादुर सिंह, और सिपाही विक्रम कुमार, विद्यानंद कुमार एवं शिवनारायण दास ने अहम भूमिका निभाई। डीएसपी ने पूरी टीम की सराहना की और इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]