सुपौल: BSS कॉलेज में विजय दिवस सह शहीद सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

सुपौल के BSS कॉलेज सभागार में आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा विजय दिवस सह सहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक परिषद के जिलाध्यक्ष सह प्रांत प्रभारी गोपाल मिश्र के द्वारा किया गया।

विजय दिवस कार्यक्रम के इस मौके पर सहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, कानून, प्रशासन, संगीत और खेल आदि जगत के सम्मानित लोगों शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए तमाम आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जिसके बाद वजताओं ने विजय दिवस के इस अवसर पर सैनिकों के अदम्य साहस समर्पण सहादत को लेकर चर्चा की।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में प्रो. डा. ऐ के राय, कर्नल एमपी सिंह, मेजर डा. शशिभूषण प्रसाद, मेजर अमित प्रियदर्शी, कर्नल डा सोनू सुमन, कर्नल डा रविशंकर, सहित श्रवण कुमार सिंह, हरेश पांडे, राघवैंद्र झा राघव, धर्मेंद्र सिह पप्पु, प्रवीण कुमार झा, रौशन कुमार, गोपाल मिश्र, श्री आशुतोश साही, अरुण सिंह फौजी, धर्मेंद्र सिंह, हरेंद्र प्रसाद, राजन झा, रमण सिंह, मनोज कुमार चौधरी आदि थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]