सुपौल: डी.एस. इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा में मनाया गया स्कूल का स्थापना दिवस

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डी.एस. इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा में सोमवार को स्कूल के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें वि‌द्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वि‌द्यालय के निदेशक एम. वली ने दीप जलाकर की, इसके बाद उन्होंने केक काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में श्याम किशोर ठाकुर, जिला अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल सुपौल और विजय देव, निर्देशक दिव्य सनातन पब्लिक स्कूल, सीतापुर बीरपुर उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक एम. वली ने उन्हें शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वि‌द्यालय के निदेशक एम. वली ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके बिना वि‌द्यालय को इस मुकाम पर पहुंचना असंभव था। उन्होंने कहा कि वि‌द्यालय का उद्देश्य है कि हमारे छात्र न केवल शिक्षित हों, बल्कि वे समाज में एक सकारात्मक योगदान भी दें।

कार्यक्रम में वि‌द्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर वि‌द्यालय के प्राचार्या लाडली अनवर, प्रबंधक चेतन वर्मा, ओमप्रकाश कुमार, शिवराम कुमार, मुन्ना गुप्ता, संजीव गुप्ता, चंदन भगत, मुकेश दास, प्रभात झा, मंटू कुमार, चंदन यादव, सुरेश झा, पूर्णिमा पंकज, अभिनन्दन यादव, अनुराग सिल्वेस्टर, अजीत कुमार, अब्दुल हेय, अली जौहर, रम्भु कुमार, समीर अनवर, पिंकी सॉ, सुमन झा, सिकन्दर मेहरा, महेंद्र यादव, वीरेंद्र विमल, कृतिका कुमारी, अनिका शर्मा, मोना कुमारी, रविन्द्र यादव, अमोद कुमार, अनिल कुमार, प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, स्वाती कुमारी, मदन झा, एवं मौसम कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]