सुपौल: AIMPLB के आह्वान पर वक्फ संसोधन बिल के विरोध में गोलबंद हुए मुस्लिम समुदाय, अलविदा जुमा के बाद किया शांतिपूर्ण विरोध

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

Waqf Amendment Bill 2024: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर जिले राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज में मुस्लिम समुदाय के द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी आज अलविदा जुमा के बाद काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर विधेयक का बहिष्कार किया। इस दौरान गणपतगंज में मुस्लिम सुमदाय के सैकड़ो लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर जुलूस निकाला।

इस दौरान लोगों ने बताया कि ‘वक्फ संशोधन विधेयक 2024’ एक षड़यंत्र है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है। ये सब हमसे छीनने की कोशिश की जा रही है। इसलिए आज सभी मुस्लिम समुदाय के द्वारा इस बिल का कड़ा विरोध किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार इस बिल को वापस ले।

बता दें कि वक्फ संपत्तियों को विनियमित करने के लिए बना वक्फ बोर्ड अब तक 1995 के वक्फ अधिनियम के तहत काम करता है। लंबे समय से इसकी कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और अतिक्रमण जैसे मुद्दों के लिए आलोचना की जाती रही है। जबकि सरकार के अनुसार वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट, बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को फिर से मुक्त करने के लिए कानूनी सुधारों को पेश करके प्रमुख चुनौतियों का समाधान करना है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]