सुपौल: ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दीप प्रज्वलित करते अतिथि

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राघोपुर के डीडीओ सीकेन्द्र प्रसाद यादव, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, सुपौल के जिलाध्यक्ष एम. वली, विद्यालय के डायरेक्टर उदयचंद जायसवाल और रौशन यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रिंसिपल आर. के. चौधरी द्वारा पुष्पगुच्छ और सम्मान चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद लोकगीत, नृत्य, नाटक, भाषण और छठ पर्व पर आधारित विशेष प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के संगीत मंडली ने खूबसूरत स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। जिसके बाद बिहार की संस्कृति को दर्शाने वाले पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किए गए, वहीं छठ पर्व पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। डांस एवं ग्रुप डांस: छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया, जिसमें बॉलीवुड और पारंपरिक दोनों शैलियों का समावेश था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रेरणादायक भाषण दिए और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिससे सभी दर्शक प्रभावित हुए।

विद्यालय की 8वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले टॉप 3 छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पहल छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

विद्यालय के प्रिंसिपल आर. के. चौधरी ने इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता और शिक्षकों की समान भूमिका होती है। हम सभी को मिलकर बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास को विकसित करने का भी प्रयास करता है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि नए सत्र में 27 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक नामांकन निःशुल्क रहेगा, जिससे अधिक से अधिक छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

मौके पर शिक्षक नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, राघव कुमार, शबनम, अफसाना, नीतू, नेहा, अंशु, अनुष्का सहित अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment