सुपौल: डिजनीलैंड मेले में बड़ा हादसा: झूले से गिरकर युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने मचाया हंगामा

न्यूज डेस्क सुपौल:

राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित करजाईन रोड में सोमवार को डिजनीलैंड मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। मेले की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में लोग मनोरंजन के लिए वहां पहुंचे। झूले, खाने-पीने के स्टॉल और विभिन्न खेलों का लोगों ने जमकर आनंद लिया। लेकिन मेला शुरू होने के पहले ही दिन एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

झूले से गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, सोमवार को मेले में लगे ऊंचे टावर झूले पर कुछ युवक सवार थे। झूला पूरी रफ्तार से चल रहा था, इसी दौरान कुछ युवक झूले में खड़े होकर मोबाइल से रील (वीडियो) बना रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एक युवक झूले से नीचे गिर गया। झूले से गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और गंभीर रूप से घायल युवक को पास के अस्पताल पहुंचाया गया।

वायरल वीडियो

घायल युवक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी निवासी 18 वर्षीय मो. कुदरत के रूप में हुई है। उसे पहले राघोपुर के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद मेला परिसर में मचा हंगामा

युवक के झूले से गिरने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो गई और मेला परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने झूले को भी नुकसान पहुंचाया और मेला स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान कई महिला कर्मचारी भी घायल हो गईं।

मेला संचालक मो. हासिम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवक झूले पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि गुस्साए लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और हिंसा के कारण मेले को लगभग 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]