



न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौक पर गुरुवार देर रात चोरों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर 10 दुकानों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने एनएच 106 सड़क के दोनों तरफ की दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने न केवल लाखों रुपये की संपत्ति लूटी, बल्कि दुकानों के ताले तोड़कर घंटों तक इलाके में तांडव मचाया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

चौकीदार को बनाया बंधक
चोरी की इस घटना का सबसे खौफनाक पहलू यह था कि चोरों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार सुमन कुमार को एक पेड़ से बांध दिया। शुक्रवार सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने चौकीदार को बंधा हुआ देखा, तब जाकर इस वारदात की जानकारी सामने आई। इसके बाद लोगों ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पीड़ित चौकीदार सुमन कुमार के अनुसार, वह किसान चौक पर हर रात की तरह अपनी ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 2:30 बजे अचानक कुछ हलचल और आवाजें सुनकर उसने सतर्कता दिखाई और जोर से आवाज लगाई। इसी दौरान 4-5 की संख्या में आए हथियारबंद चोरों ने उस पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए चौकीदार को पकड़ लिया और मारपीट कर उसे एक पिलर से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने दुकानों के ताले तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी।

चोरों ने किसान चौक के विभिन्न दुकानों को अपना निशाना बनाया, जिनमें कपड़े, किराना, मोबाइल और ज्वेलरी की दुकानें शामिल थीं।

पीड़ित रेडिमेड दुकानदार शैलेन्द्र यादव ने बताया कि दुकान के शटर का ताला तोड़कर बदमाशों ने साड़ी, जींस, शूट, शर्ट सहित तकरीबन दो लाख रुपए के सामान लूट लिया है। वहीं पीड़ित शम्भू कुमार चौधरी ने बताया कि उसके किराने की दुकान में चावल, दाल, काजू, किशमिश, सरसो तेल सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के सामान लूटे गए हैं। वहीं मोबाइल विक्रेता हरेराम कुमार ने बताया कि दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, पंखा, सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के सामान लूट की गई है। मोबाइल विक्रेता पीड़ित राजा कुमार ने बताया कि दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, पंखा सहित करीब एक लाख रुपए के सामान लूटे गए हैं।

पीड़ित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर कुमार ने बताया कि दुकान में रखे पंखा, पंखा का सामान, बिजली बल्ब, तार सहित तकरीबन एक लाख रुपए के सामान की लूट हुई है। पीड़ित अजय स्वर्णकार ने बताया कि उसके ज्वेलरी दुकान में तकरीबन एक लाख रुपए के सोने चांदी की आभूषण लूट लिए गए हैं। मोबाइल विक्रेता पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर, बिजली तार सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के सामान लूटे गए। वहीं साइकिल दुकनदार पीड़ित अनुज पंडित ने बताया कि दुकान में रखे तकरीबन पांच हजार रुपए के साइकिल पार्ट्स लूट लिए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर इंस्पेक्टर अनु प्रिया भी घटनास्थल पर पहुंचीं और छानबीन की। वहीं, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, “अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।”

घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से किसान चौक पर पुलिस चौकी और सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।