



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए ग्रेजुएशन डे एवं पेरेंट्स-टीचर सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्सवमय वातावरण में रंग-बिरंगे सजावट से सजा हुआ था और विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में और भी ऊर्जा भर दी।
रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार वितरण समारोह
कार्यक्रम का आरंभ विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ। सभी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सेलेंस एवं आकर्षक गिफ्ट्स दिए गए। हर कक्षा से चयनित श्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को उनके कक्षा शिक्षकों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों के बीच उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता और निदेशिका श्रीमती अल्पना मेहता द्वारा प्रदान किए गए, जिन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उत्कृष्ट छात्रों को स्मार्ट वॉच की सौगात
पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार, सत्र 2023-24 में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक श्री किसलय रवि द्वारा स्मार्ट वॉच भेंट की गई। यह सम्मान छात्रों के कठिन परिश्रम और अनुशासन की प्रतीक था।
पेरेंट्स-टीचर सेमिनार: विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान
इस अवसर पर आयोजित पेरेंट्स-टीचर सेमिनार में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। चेयरमैन महादेव मेहता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि बच्चों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार कर उन्हें नैतिकता और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाए।
नई शिक्षा नीति 2020 पर विशेष चर्चा
विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि, जो इस समय राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA) में शोधरत हैं, ने नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय इस नीति के अनुरूप सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति को अद्यतन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक सफलता तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि सामाजिक कौशल, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करना जरूरी है।

भविष्य की योजनाओं की प्रस्तुति
प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक श्री किसलय रवि ने स्कूल की पिछले वर्ष की उपलब्धियों और आगामी सत्र के लिए बनाई गई नवीन योजनाओं को विस्तार से अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में किड्स जोन, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला और अन्य सुविधाएं लगातार उन्नत की जा रही हैं ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता शिक्षा में नवाचार, पाठ्यक्रम की नवीनता और सुदृढ़ पठन-पाठन वातावरण को स्थापित करना है।
अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए और विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उपयोगी सुझाव भी दिए। विद्यालय के 25 वर्षों की यात्रा में अभिभावकों के सहयोग को “अमूल्य संपत्ति” बताते हुए निदेशक मंडल ने उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों का योगदान
इस पूरे आयोजन की सफलता में परीक्षा नियंत्रक पप्पू कुमार, एवं शिक्षकगण कृष्ण गुप्ता, अर्जुन कुमार, रंजीत लामा, मनीषा झा, आनंद मोहन, सुधांशु वर्मा, गौरव कुमार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।