



एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के डॉ. विवेक आनंद ने 700 डॉक्टरों में हासिल किया पहला स्थान
न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के नगर पंचायत सिमराही स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. विवेक आनंद ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एम्स पटना रेजीडेंट डॉक्टर चयन परीक्षा में 700 एमबीबीएस डॉक्टरों के बीच पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है।
विद्यालय में शुरू हुआ था सफलता का सफर
डॉ. विवेक आनंद वर्ष 2016 बैच में एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के छात्र रहे हैं। बचपन से ही वे मेधावी, अनुशासित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाते रहे हैं। विद्यालय में अध्ययन के दौरान उन्होंने कई सत्रों में स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया। दसवीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 10 सीजीपीए प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक क्षमता का परिचय दिया।
नीट में पहले प्रयास में सफलता, एमबीबीएस पीएमसीएच से
दसवीं के बाद भी उनकी मेहनत जारी रही और पहले ही प्रयास में उन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ वे व्यवहार, नैतिकता और जिम्मेदारी के मामलों में भी हमेशा उदाहरण बने रहे।
संघर्ष और सेवा भावना के मिसाल
विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने याद करते हुए बताया कि पूर्व में एक दुर्घटना के दौरान विवेक ने एक जिम्मेदार डॉक्टर के रूप में पूरी तत्परता और निष्ठा से मरीजों की मदद की थी, जिससे उनकी सेवा भावना और पेशेवर दक्षता का परिचय मिला।
विद्यालय परिवार का गर्व और शुभकामनाएं
विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने बधाई देते हुए कहा कि विवेक न केवल पढ़ाई में बल्कि आचरण में भी हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं। प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने कहा कि उनकी उपलब्धियां विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने डॉ. विवेक आनंद को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे आगे भी जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।