



News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को सुपौल जिले में मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में किया गया — प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के लिए बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में।

प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराते हुए कहा कि इस बार सभी मतदान केन्द्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि पीठासीन पदाधिकारी EVM सेट के साथ 17C प्रपत्र भरकर जमा करेंगे तथा उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं से हस्ताक्षरयुक्त रसीद (Receiving) लेना सुनिश्चित करेंगे। सभी पीठासीन पदाधिकारियों को VTR App अपने मोबाइल में डाउनलोड कर हर दो घंटे पर रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रथम मतदान पदाधिकारी EVM का मॉक ड्रिल करते हुए कम से कम 100 मत डालेंगे और मॉक ड्रिल प्रमाणपत्र भरकर जमा करेंगे।
नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के प्रभारी होंगे और EPIC अथवा फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के नाम पर लाल कलम से तिरछी रेखा खींची जाएगी और महिला मतदाताओं के क्रमांक को लाल घेरे में चिह्नित किया जाएगा।

नोडल मास्टर प्रशिक्षक धमेन्द्र कुमार ने द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वे मतदाता रजिस्टर (17A) और अमिट स्याही के प्रभारी होंगे। वे मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएंगे और रजिस्टर के विभिन्न कॉलमों में क्रम संख्या, पहचान दस्तावेजों के अंतिम चार अंक, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान सहित आवश्यक टिप्पणियां दर्ज करेंगे।
वहीं नोडल मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी कंट्रोल यूनिट (CU) के प्रभारी होंगे। वे मतदाता पर्ची प्राप्त कर अमिट स्याही की जांच के उपरांत मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति देंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके।