सुपौल: एस. आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में सांस्कृतिक रंगों से सजा ‘बसंत उत्सव–2026’, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Report: A.K Chaudhary

जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस. आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में वार्षिक महोत्सव ‘बसंत उत्सव–2026’ का आयोजन पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों, सजी-धजी मंच सज्जा और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता, अकादमिक निदेशक राजा रवि, प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति, भारत की विविधता, सैनिकों के शौर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पौराणिक इतिहास एवं सामाजिक विषयों पर आधारित एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने अपनी कला, अभिनय, नृत्य और भाव-भंगिमाओं से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई दी।

मिथिलांचल के प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया एवं समा-चकेवा के सजीव मंचन ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। वहीं बिहार की गौरवशाली परंपराओं और ऐतिहासिक विरासत पर केंद्रित प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने राज्य के सांस्कृतिक वैभव को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

रामायण प्रसंग पर आधारित रावण वध तथा शिव तांडव की रोमांचकारी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य की कई शैलियों का सुंदर समन्वय बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

देशभक्ति से ओतप्रोत सैनिकों के शौर्य एवं शहादत पर आधारित मंचन तथा ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित माइम एक्ट ने दर्शकों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। वहीं फास्ट फूड के बढ़ते कुप्रभाव और स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार के महत्व को बच्चों ने अपने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता एवं प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और यही बच्चे आने वाले समय में समाज व राष्ट्र को नई दिशा देंगे।

अकादमिक निदेशक राजा रवि ने विद्यालय की 25 वर्षों की गौरवपूर्ण शैक्षणिक यात्रा में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय में उपलब्ध आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी अभिभावकों के समक्ष रखी और कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन में गौरव कुमार, काजल राउत, मनीषा झा, प्रतीका ठाकुर, सुबंती लामा, शिव शंकर मेहता, सुधांशु वर्मा सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]