संघर्ष से सफलता तक: सुपौल के बजरंग राज ने इनकम टैक्स परीक्षा में हासिल की कामयाबी, क्षेत्र में खुशी का माहौल

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी कैलाश साह के पुत्र बजरंग राज ने अपनी मेहनत और लगन से इनकम टैक्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के बाद पूरे नगर पंचायत में हर्ष का माहौल है। बजरंग राज ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में अर्जित की है। उन्होंने बताया कि पहली बार परीक्षा में दो अंकों से चूक जाने के कारण उन्हें निराशा तो हुई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी को और मजबूत कर इस बार सफलता हासिल कर ली।

संघर्ष भरा सफर, लेकिन नहीं छोड़ी पढ़ाई

बजरंग राज की सफलता की राह आसान नहीं थी। उन्होंने सिमराही स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई घर से ही करनी पड़ी। उन्होंने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की परीक्षा स्वाध्याय के माध्यम से पास की और साथ ही इनकम टैक्स की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपना मनोबल बनाए रखा और इस मुकाम तक पहुंचे।

बजरंग राज

पिता का संघर्ष और बेटे की मेहनत लाई रंग

बजरंग के पिता कैलाश साह मिठाई की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए हरसंभव प्रयास किया, भले ही आर्थिक स्थिति अनुकूल न थी। कैलाश साह का कहना है, “बेटे की सफलता से मैं बहुत खुश हूं। हमने कठिनाइयों का सामना करते हुए उसे पढ़ाया और उसने भी हमारी उम्मीदों को पूरा किया। उसकी सफलता से हमारा पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।”

नगर पंचायत में हर्षोल्लास, बधाइयों का तांता

बजरंग की सफलता पर खुशी व्यक्त करने वालों में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनय कुमार भगत, बैजनाथ प्रसाद भगत, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, रितेश मिश्र, संतोष चौधरी, अतुल दास, कुंदन साह, रिंकू भगत, प्रमोद साह, चंदू दास, मो. अकरम सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

युवा वर्ग के लिए प्रेरणा बने बजरंग राज

बजरंग राज की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]