रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेगूसराय से तीन ट्रेनों की सौगात अररिया जिलेवासियों को दी। बेगूसराय से जहां दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस, सहरसा जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया। वहीं नॉर्थ बंगाल सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को डिजिटलीकरण माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर नरपतगंज और जोगबनी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह समेत स्थानीय विधायक, ग्रामीण जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए। एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को डिजिटल माध्यम से लाइव सुना। जिसके बाद जोगबनी में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ रेलवे के अन्य अधिकारी और नगर निकाय और ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के इन तीन ट्रेनों के अररिया जिलावासियों को मिले सौगात के साथ ही जहां 15 साल से अधिक समय से फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर रुकी ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ हो गया। वहीं मिथिलांचल से सीमांचल का सीधा रेल संपर्क भी स्थापित हो गया। इतना ही नहीं जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन के परिचालन शुरू होने से अब सीमांचल खासकर अररिया का इलाका भी नॉर्थ बंगाल सिलीगुड़ी से सीधा जुड़ गया। लंबे अर्से से उठ रही मांग 02 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दानापुर जोगबनी और सहरसा जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर ही दिया। हालांकि दानापुर जोगबनी ट्रेन का नियमित परिचालन 05 मार्च को दानापुर से और 06 मार्च को जोगबनी से शुरू होगी। लेकिन इन दो ट्रेनों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जोगबनी सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया, कटिहार, बागडोगरा ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर ही दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राघोपुर फारबिसगंज रेलखंड गेज परिवर्तन योजना, कटिहार जोगबनी रेलखंड विद्युतीकरण, कटिहार कुमेदपुर एवं कटिहार मुकुरिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास किया। इसके अलावे दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस,जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस, जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं जोगबनी में सांसद प्रदीप कुमार सिंह,सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक देवयंती यादव, कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार, जोगबनी की मुख्य पार्षद रानी कुमारी, उप मुख्य पार्षद अनीता देवी, फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, भाजपा फारबिसगंज नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह, रोहित यादव, राजन तिवारी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जोगबनी में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जोगबनी से सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की मांग उठा रही थी। 2008 के बाद से ही फारबिसगंज से सहरसा के लिए ट्रेनें नहीं चल रही थी। पांच सालों के दौरान लगातार वे लोकसभा के साथ साथ प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर ट्रेन शुरू करने की मांग करते रहे। परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री ने न केवल सहरसा के लिए बल्कि पटना राजधानी के लिए भी दानापुर जोगबनी सहरसा ट्रेन दी। इतना ही नहीं जोगबनी से सिलीगुड़ी के लिए ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री ने दिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 06 मार्च को रक्सौल से जोगबनी के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस रेलखंड को ठगने का काम किया। लेकिन मोदीजी ने वह कर दिखाया, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, भाजपा है तो भरोसा है।
सांसद समेत भाजपा के नेता और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन की सवारी भी की।