रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया
नशे के खिलाफ अररिया जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसपी अमित रंजन ने जिले के सभी थाना के साथ सदर अनुमंडल और फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए अलग अलग विशेष टीम का गठन किया है। जिनके द्वारा लगातार नशे के समानों के साथ सौदागरों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को अररिया पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिसिया कार्रवाई में स्मैक और 1 लाख 41हजार कैश के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले की जानकारी बुधवार को सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने अपने कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि रानीगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा। सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर रानीगंज बाजार स्थित एक दुकान में छापामारी की। इस छापामारी में पुलिस टीम ने नशे का कारोबार करने वाले राकेश कुमार मांझी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने कारोबारी के पास से 90 ग्राम स्मैक एक लाख 41 हजार रुपये, 9 मोबाइल और एटीएम कार्ड और फर्जी सिम जब्त किया। पूछताछ में गिरफ्तार राकेश ने बताया कि ये स्मैक अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रजोखर बाजार के किसी छोटू अंसारी नाम के व्यक्ति से खरीदता है। पुलिस ने रजोखर में छापेमारी कर छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि अभी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के हर थाने में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जो नशे के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जो युवा वर्ग को नशे का शिकार बना रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की के अगर कोई ऐसे कारोबार में संलिप्त मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। और पुलिस उसके विरोध कार्यवाई करेगी।
वहीं गिरफ्तार राकेश कुमार मांझी ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से इस कारोबार से जुड़ा है और उसे रजोखर का एक व्यक्ति स्मैक सप्लाई करता है। कहा कि स्मैक का पुड़िया दो सौ में बिकता है। जिसे दो बार इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी, जिसके तहत स्मैक के काले कारोबार का तार पश्चिम बंगाल से जुड़े होने की बात कही।जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल के लिंकेज को पुलिस खंगाल रही है।