सुपौल: भारत-नेपाल सीमा पर 75 किलोग्राम गांजा जब्त, एसएसबी ने तस्करी के प्रयास को किया विफल

न्यूज डेस्क सुपौल:

भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं वाहिनी लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में सीमा चौकी पिपराही की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलोग्राम गांजा जब्त कर अंतरराष्ट्रीय तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान तस्कर एसएसबी के जवानों को चकमा देकर फरार हो गए, लेकिन जवानों ने सतर्कता बरतते हुए गांजे की खेप को जब्त कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर बिछाया गया था जाल

एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारत में बड़ी मात्रा में गांजा लाने की फिराक में हैं। इस इनपुट के आधार पर सीमा चौकी पिपराही की टीम को सतर्क कर दिया गया। बॉर्डर पिलर संख्या 217 और स्पर संख्या 1345 व 1410 के समीप एक विशेष नाका (चेक पोस्ट) लगाया गया ताकि तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

रात के अंधेरे में नदी के रास्ते हो रही थी तस्करी

21 मार्च की रात करीब 3:30 बजे, जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, तब नाका पर तैनात एसएसबी जवानों ने देखा कि तीन संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से कोसी नदी के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे थे। वे अपने सिर पर भारी बोरे लादे हुए थे, जिससे संदेह हुआ कि वे तस्कर हो सकते हैं। जैसे ही ये संदिग्ध भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले थे, उनमें से एक ने एसएसबी के जवानों को देख लिया और सतर्क हो गया।

तस्करों ने नदी में लगाई छलांग, जवानों ने गांजा जब्त किया

खुद को घिरता देख तीनों तस्करों ने तुरंत बोरे फेंक दिए और तेजी से कोसी नदी में छलांग लगाकर नेपाल की ओर भाग निकले। एसएसबी जवानों ने तुरंत घटनास्थल की तलाशी ली और देखा कि फेंके गए तीन बड़े बोरों में गांजा भरा हुआ था। जब इन बोरों को खोला गया, तो अंदर 75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

गांजे की कीमत 20 लाख रुपये, पुलिस को सौंपी गई खेप

एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामदगी के बाद एसएसबी की टीम ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया और जब्त गांजे को रतनपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया।

इस सफल अभियान को अंजाम देने में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कपूर चंद के नेतृत्व में चार अन्य जवानों ने अहम भूमिका निभाई। टीम ने सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई करते हुए तस्करी के इस प्रयास को विफल कर दिया।

नेपाल से भारत में तस्करी की बढ़ती समस्या

नेपाल से भारत में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। सीमा पर एसएसबी लगातार चौकसी बढ़ा रही है और गश्त को और सख्त किया जा रहा है।

कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि एसएसबी ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है और तस्करों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोग किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत एसएसबी या स्थानीय पुलिस को सूचना दें ताकि तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]